Ranchi: नाबालिग के साथ छेड़खानी व जबरन दुष्कर्म के प्रयास में पलामू के पांकी थाना पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी में पांकी थाना क्षेत्र के सतियाड़ी चौक हरना निवासी दाऊद इब्राहिम उर्फ दाउद अंसारी, पिता-मो रमजान अंसारी, हरना निवासी मो० आसिफ सदाब उर्फ लडन, पिता-मो इस्लाम अंसारी, आरिफ अंसारी, पिता-जहिर मियां और पुरानी पांकी निवासी नेजाम अंसारी, पिता-तसलिम अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को एक नाबालिग के साथ जबरदस्ती छेड़खानी एवं दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में नाबालिग के मौसी के लिखित आवेदन के आधार पर पांकी थाना (कांड संख्याः 62/2025) में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते पलामू एसपी के निर्देश पर पांकी अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपी को गिरफ्तार किया.
