Ranchi: सेक्सटॉर्शन में फंसाकर ठगी करने वाली साईबर गिरोह का खुलासा करते हुए हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने दो सगा भाई समेत आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी टिंकू रवानी, भाई इन्द्रदेव रवानी, कुन्दन कुमार, मन्नु कुमार साव, सुरज कुमार और सुमित कुमार वर्मा का नाम शामिल है. मौके पर KI A Sonet कार, 12 मोबाईल, 23 सीम कार्ड औऱ 10 विभिन्न बैंको का डेबिट कार्ड पुलिस ने बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि हजारीबाग एसपी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तकनीकी शाखा को प्रतिबिम्ब एप पर प्राप्त डेटा के आधार पर विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भेलवारा के पास Escort Service के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन साईबर ठगी एवं ब्लैकमेलिंग (Sextortion) करने वाले एक गिरोह सक्रिय है. जो कुछ मोबाइल नंम्बरों के माध्यम से फर्जी वेबसाईटों पर विज्ञापन डालकर आजमनों को स्कोर्ट सर्विस का झॉसा देकर ऑनलाईन माध्यमों से रुपये की ठगी करता है. इस संबंध में तकनीकी शाखा द्वारा ऑनलाईन फाईनेंसिएल फ्रॉड से संबंधित दर्ज शिकायत के संदिग्ध मोबाईल नम्बर का लोकेशन भी विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भेलवारा के पास होना पाया गया. सूचना पर विष्णुगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व एक छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम विष्णुगढ हजारीबाग रोड़ स्थित इंटर कॉलेज विष्णुगढ़ के पास पहुँचकर सघन छापामारी के दौरान रात करीब 1 बजे हजारीबाग की ओर से उजला रंग का KIA SONET कार में बैठे 6 लोगों को रोका गया. जिन्हें तलाशी एवं निरीक्षण करने के क्रम में उनकी गतिविधि संदिग्ध होना प्रतीत हुआ है. जिन्हें पूछताछ एवं आवश्यक सत्यापन के लिए थाना पर लाया गया. पकड़े गए आरोपी टिंकू रवानी, कुन्दन कुमार, मन्नु कुमार साव, सुमित कमार वर्मा, सुरज कुमार व इन्द्रदेव रवानी के पास से कार, साईबर ठगी में प्रयुक्त किये जा रहे कई मोबाइल फोन, विभिन्न सीम कार्ड, अन्य बैंकों के डेबिट कार्ड तथा साईबर ठगी में प्रयुक्त डिजिटल साक्ष्य बरामद किया गया. इस संदर्भ में विष्णुगढ़ थाना (काण्ड संख्या-01/26) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed