Ranchi: जमशेदपुर के कोवली व जादूगोडा थाना क्षेत्र में चल रहे साइबर ठगी गिरोह का उद्भेदन करते हुए जमशेदपुर पुलिस 9 अपराधी को गिरफ्तार किया है. कोवली थाना क्षेत्र से मानिक भकत, देव भकत, कितेश भकत, चन्दन भकत उर्फ सोनु भकत, मंथन भकत उर्फ रिंकू भकत और चिरंजीत भकत उर्फ किरन भकत को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी कोवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले है. सभी आरोपी के पास से मोबाइल बरामद किया गया है.
जबकि जादूगोड़ा थाना क्षेत्र से केशव चन्द्र भकत, कपिलदेव भकत और गिरधारी भकत को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के निशानदेही पर मोबाइल, पासबुक समेत अन्य समान बरामद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक एसएसपी को सूचना मिली थी कि कोवाली थाना क्षेत्र के खराईघुटू जंगल के पास 5-6 लड़को के द्वारा टेलीग्राम एंव व्हाट्सएप से गुगल रिव्यू, गेम रेटिंग कराने के नाम पर साईबर ठगी का काम काफी दिनों से चल रहा है. सूचना पर सन्हा (सं0-11/2025) दर्ज कर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुँचा तो देखे की 5-6 लड़का एक जगह बैठकर मोबाईल चला रहा हैं जो पुलिस बल को देखकर भागने लगा. जिसे छापामारी दल के सहयोग से सभी 6 लड़को को पकड़ लिया. तथा इनलोगो के पास से iPhone सहित 9 मोबाईल बरामद हुआ. मोबाईल को चेक करने पर पाया कि अनेको बैंक Account, Telegram एव whatsapp के माध्यम से गूगल रिव्यू रेटिंग एँव टास्क कम्प्लिट कराने के नाम पर देश के विभिन्न भागों के लोगो से साईबर ठगी का काम किया जा रहा का विवरणी मिला. साईबर तकनिकी सहयोग से जाँच पड़ताल कराने के पता चला कि इनलोगो के द्वारा काफी दिनों साईबर ठगी का काम किया जा रहा जिसमें टेलीग्राम आडी से इनलोगो के Account, wallet इत्यादी में पैसा आता हैं उसके बाद ग्रप एडमीन के द्वारा Account wallet upi id दि जाती हैं उसके बाद इनलोगो के द्वारा अपना कमिशन 10% दस प्रतिशत कमीशन) काट कर शेष 90% हिस्सा एडमिन के दिये हए Account, wallet upl id में भेज दिया जाता हैं. इनलोगो के विरुद्ध कई देश के विभिन्न भागो में online Comlaint दर्ज हैं तथा इनलोगो का खाता भी फ्रिज कर दिया गया है. जाँच में यह भी ज्ञात हुआ की इनलोगो के द्वारा साईबर ठगी के माध्यम से 10-15 लाख से अधिक लेनदेन होने की पुष्टि हुआ है.

राखामाईन्स स्टेशन के प्लेटफोर्म पर चल रहा था साईबर ठगी

जादूगोडा थाना क्षेत्र के राखामाईन्स स्टेशन के प्लेटफोर्म पर साईबर ठगी चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ग्राम कोगदा के कुछ लड़को द्वारा राखामाईन्स स्टेशन के प्लेटफोर्म में टेलीग्राम एंव वाट्सअप से Google Review/Rating & Task Complete कराने के नाम पर ऑनलाईन साईबर ठगी का काम काफी दिनों से चल रहा हैं. मुसाबनी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम राखामाईन्स स्टेशन पहुंचा, तो देखे कि 2-3 लड़का एक जगह बैठे हुए हैं और मोबाईल चला रहे हैं. पुलिस बल को देखते ही भागने का प्रयास किया परन्तु छापामारी दल के सहयोग से तीनों लड़को को पकड़ लिया गया. तथा इनलोगो के पास से एक iPhone सहित 3 मोबाईल एवं पाँच अलग-अलग बैंक के पासबुक बरामद हुआ. मोबाईल को चेक करने पर पाया कि उनलोगों के मोबाईल में अनेको बैंक Account, Telegram, whatsapp एवं wallet upi id के माध्यम से Google Review/Rating & Task Complete कराने के नाम पर देश के विभिन्न भागों के लोगो से साईबर ठगी का काम किया जा रहा है. तकनिकी सहयोग से जाँच पड़ताल कराने से पता चला कि इनलोगो के द्वारा काफी दिनों से साईबर ठगी का काम कर रहे हैं. जिसमें टेलीग्राम user id से इनलोगो के Account, wallet इत्यादी में पैसा आता हैं उसके बाद ग्रुप एडमीन के द्वारा Account, wallet upi id दी जाती हैं उसके बाद इनलोगो के द्वारा अपना दस प्रतिशत कमीशन काट कर शेष 90% हिस्सा एडमिन को दिये हुए Account, wallet upi id में भेज दिया जाता हैं. इनलोगो के बैंक Account व मोबाईल नं० पर देश के विभिन्न भागो में कल-29 online Comlaint दर्ज हैं. जाँच में यह भी ज्ञात हुआ की इनलोगो के द्वारा साईबर ठगी के माध्यम से 8-10 लाख से अधिक लेनदेन होने की पुष्टि हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed