Ranchi: गोड्डा के सरबिंधा स्थित जंगल से साईबर अपराध करते एक आरोपी को पोड़ैयाहाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरबिन्धा निवासी गिरफ्तार आरोपी पिंटु मंडल के पास से चार मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा एसपी के तकनीकी शाखा से सूचना मिली कि प्रतिबिंब पोर्टल पर एक मोबाईल के धारक पिंटू मंडल ने 21 नवंबर को 17,410 रूपये का साइबर अपराध किया है. सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम छापामारी अभियान के दौरान सरबिंधा गाँव जाकर पोर्टल पर बताये जा रहे लोकेशन के आधार पर ग्राम जंगल जाकर आरोपी का खोजबीन किया गया. इसी क्रम में आरोपी झाड़ी के पीछे बैठकर मोबाईल चलाते देखा गया. जिसे घेराबंद कर पकड़ा गया. आरोपी पिंटु मंडल ने अपने बयान में बताया कि इनका एक गिरोह है, जो कि साईबर अपराध कर पैसी की निकासी कर उपयोग करते हैं. अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस संदर्भ में पोड़ैयाहाट थाना (कांड संख्या-151/25) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed