Patna: मानसी में छापेमारी टीम पर अपराधियो ने फायरिंग कर दिया. हालांकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस 22 राउंड फायरिंग किया. पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी फरार हो गया. मानसी के नोनिया चौरी बहियार जलेबी पेड़ के पास वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हथियार के साथ एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. मानसी थाना क्षेत्र के नोनहा निवासी गिरफ्तार आऱोपी दिलेश्वर यादव के पास से 2 रेगुलर रायफल, 4 गोली, 4 खोखा और 2 मीस फायर गोली पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया एसपी के दिशा-निर्देशानुसार हथियार तस्करी एवं तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापामारी अभियान जारी है. इसी क्रम में मानसी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अरनमा मौजा नोनिया चौरी बहियार जलेबी पेड़ के पास अमर यादव अपने कुछ साथी के साथ घटना को अंजाम देने के लिए हथियार इकट्ठा कर कर रहे है. गुप्त सूचना के आधार पर अरनमा मौजा नोनिया चौरी बहियार जलेबी पेड़ के पास सें 2 रेगुलर रायफल, 4 गोली, 4 खोखा और 2 मीस फायर गोली के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया. छापामारी के क्रम में पकड़े गए अपराधी एवं इसके अन्य साथियों ने छापामारी दल पर फायरिंग किया. तत्पश्चात जवाबी कार्रवाई में पुलिस 22 राउंड फायरिंग की. अन्य आरोपी की की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
