Ranchi: राजधानी रांची में मोबाईल उड़ाने वाले गिरोह के अपराधी को चुटिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर मोबाईल खरीदने वाले चटकपुर स्थित अमन मोबाईल शॉप का संचालक भी पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी में पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ ओझा मार्केट के रहने वाले आदित्य सिंह, विकास कुमार, कुणाल महतो उर्फ कुणाल रावत, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी निवासी सौरभ चौधरी और रातु थाना क्षेत्र के चटकपुर निवासी अमन कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 24 मोबाइल, फर्जी नंबर लगा (JH 01 EC7382) स्कूटी (वास्तविक नंबरJH01FK2926) और घटना में प्रयुक्त अपाची (JH01BM6767) बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
रविवार को घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी द्वारा लगातार हो रही मोबाइल छिनतई के घटनाओं के रोकथाम के लिये आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था. इसी बीच सूचना प्राप्त हुई थी कि रांची रेलवे स्टेशन के पास एक अपाची में सवार दो अपराधी राहगीरों से मोबाइल छिनतई का प्रयास किया हैं. इस संबंध में सनहा दर्ज करते हुए सनहा का सत्यापन सीसीटीवी फुटेज एवं विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा था. रात्रि गश्ती के क्रम में एक बाइक पर सवार दो लोगों को संदिग्ध स्थिति में देखा गया जिनके बाइक का नंबर प्लेट पर सेलोटेप चिपकाया हुआ था, सत्यापन के दौरान बाइक सवार दोनो संदिग्ध को पकड़ा गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इनका एक ग्रुप है जिसमे चार-पाच लोग शामिल है. तथा ये लोग गाड़ी के नंबर प्लेट में सेलोटेप लगाकर गाड़ी का नंबर छुपाकर तथा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते है. तथा छिनतई का मोबाइल फोन को चटकपुर स्थित अमन मोबाइल शॉप में बेचते हैं. आरोपी के पास से छिनतई किया हुआ चार मोबाइल फोन बरामद किया गया. वही सिटी डीएसपी के नेतृत्व में इस छिनतई ग्रुप के अन्य सदस्यों के विरुद्ध छापामारी किया गया जिसमें इस ग्रुप के अन्य दो सदस्यों को छिनतई किया गया मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं छिनतई का मोबाइल खरीद-बिक्री करने बाले दुकानदार को भी छिनतई के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.
