Patna: समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में डकैती में शामिल अपराधी को आखिरकार पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह लूटे गए सोना बेच कर घर बनवा रहा था. वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा निवासी गिरफ्तार आरोपी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा के निशानदेही पर सोने का हार, कंगन, ब्रासलेट, चुड़ी और गला हुआ सोना पुलिस ने बरामद किया है. समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम एवं एसटीएफ की टीम लगातार घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी, लूटे गये आभूषण एवं अन्य सामानों की बरामदगी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी में जुटी थी. इसी क्रम में फरार कुख्यात अपराधकर्मी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा पटना जिला के रत्मकृष्णानगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने घटना में अपराध की संलिप्तता को स्वीकार किया है. स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर आरोपी के घर पर छापेमारी कर लूटा गया 374.574 ग्राम सोना एवं बेच कर रखा गया 2 लाख रूपया बरामद किया गया है. धर्मनाथ एक पेशेवर और सक्रिय अपराधी है. जो अपराध में काफी दिनों से शामिल है, वे कई जगह अपराध से जनित पैसा से संपति अर्जित किये है. लूटे गये सोना को बेचकर प्राप्त पैसा से ये रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित जमीन में घर बनवा रहा था. इसी क्रम में गिरफ्तार किया गया है. ये पूर्व के भी कई मामले में आरोपित रहा है. आरोपी को पुलिस रिमांड पर भी लिया जाएगा. आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थाना में 19 मामला दर्ज है.

बैंककर्मी और ग्राहको को बंधक बनाकर दिया था घटना को अंजाम

7 मई को समस्तीपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित काशीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 6-7 अज्ञात अपराधी हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी एवं ग्राहको को बंधक बनाकर बैंक से नगद 15.02,791 रूपया, सोना मोबाईल एवं बैंक से संबंधित कागजात की लूट लिया था. इस संबंध में टाउन थाना थाना (कांड संख्या-113/25) में मामला दर्ज किया गया था. पूर्व में घटना में संलिप्त अपराधी करमवीर कुमार उर्फ धर्मवीर कुमार उर्फ देशमुख भाई, रविश कुमार, सोनार विट्टु कुमार, रणधीर कुमार उर्फ बबलु, मोहनपुर थाना क्षेत्र के विनगामा निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी, रमेश कुमार झा, फुलपरी देवी, अभिषेक गुप्ता उर्फ राजन, दीपक कुमार (सोनार), अखिलेश राय उर्फ गोलाई राय उर्फ गोलू, सविता देवी, चंदु कुमार पासवान उर्फ चंदु उर्फ चन्द्रकेतु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अबतक लूटा गया आभूषण में से करीब 3.420 किग्रा सोना, 2,19,200 रूपया, 2 मोबाईल, बैंक से संबंधित कागजात, घटना में प्रयुक्त वाहन एवं हथियार बरामद किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed