Ranchi: बुण्डु जंगल के समीप पुजारी हत्या में शामिल अपराधी को सहयोगी के साथ पुलिस दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधी में केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडु निवासी अर्जुन करमाली उर्फ जयकांत उर्फ भैरव, समीर कुमार, राहुल कुमार चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा में रहने वाले निखिल विश्वकर्मा का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 1 कारबाईन मशीन गन, 3 पिस्टल, 9 गोली, 8 मोबाइल, 2 मोबाइल बैटरी, 2 राउटर और 1 स्मार्ट वॉच पुलिस ने बरामद किया है. अर्जून करमाली ने पुजारी रुपलाल करमाली हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. 23 नवंबर की रात गांव के ही रूपलाल करमाली की गोली मारकर हत्या की गई थी. पहले 7.62 एमएम पिस्टल से फायर किया गया परंतु गोली फंस जाने के कारण कारबाईन से पुनः फायर कर हत्या कर दी गई. मुख्य आरोपी अर्जुन करमाली उर्फ जयकांत उर्फ भैरव सिंह के विरुद्ध हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, लूट एवं संगठित अपराध जैसे 15 मामले पूर्व से दर्ज है.

रामगढ़ के मोरपा जंगल में मुठभेड़ में फरार हुआ था अर्जुन करमाली

रविवार को मामले की जानकारी देते हुए हजारीबाग एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि केरेडारी थाना क्षेत्र में कुछ संगठित अपराधी हथियार एवं गोली के साथ किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बुण्डु जंगल की ओर एकत्रित हुए हैं. सूचना पर बड़कागांव एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम बुण्डु पहुंचकर बुण्डु से कोले जाने वाली सड़क की ओर पैदल छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के क्रम में बुण्डु जंगल के समीप सड़क किनारे कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में देखा गया, जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस बल घेराबंदी कर चार अपराधी अर्जुन करमाली उर्फ जयकांत उर्फ भैरव सिंह, समीर कुमार, राहुल कुमार, निखिल विश्वकर्मा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में अर्जुन करमाली ने बताया कि वह आलोक गिरोह में कार्य करता है तथा राहुल तुरी के मारे जाने के बाद गिरोह का संचालन कर रहा था. वह भैरव सिंह सहित अन्य नामों से लोगों को धमकी दिया करता था. गिरफ्तार आऱोपी बीते शनिवार को एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना में एमडीओ एवं ट्रांसपोर्टरों से लेवी नहीं मिलने के कारण किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे. 11 जनवरी 2025 को रामगढ़ जिला के कुजू थाना क्षेत्र के मोरपा जंगल में हुए मुठभेड़ में राहुल तुरी मारा गया था, उस समय अर्जुन करमाली वहां से फरार हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *