Patna: धीरज साह हत्याकांड में 25 हजार के इनामी अपराधी अपने सहयोगी के साथ पकड़ा गया है. कटिहार पुलिस एवं एसटीएफ ने दोनो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में इनामी अपराधी सन्नी श्रीवास्तव और अभिषेक महतो उर्फ दादा का नाम शामिल है. दोनो आरोपी टाउन थाना क्षेत्र का है. सन्नी श्रीवास्तव का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध टाउन थाना में आठ मामले दर्ज है.
29 अक्टूबर की रात करीब 10:00 बजे धीरज कुमार साहू की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतक की पत्नी काजल कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना (कांड संख्या-144/25) में मामला दर्ज किया गया. पत्नी ने अपने आवेदन में बताया कि सन्नी श्रीवास्तव एवं उसके सहयोगियों द्वारा जमीन की खरीद-ब्रिकी को लेकर साजिश रचकर पति धीरज कुमार साह की हत्या कर दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कटिहार-1 के एसडीपीओ के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस एवं एसटीएफ के साथ विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम जयचन रेलवे गुमटी के पास से छामापारी कर 25,000 रू. के ईनामी अपराधी सन्नी श्रीवास्तव और अभिषेक महतो उर्फ दादा को गिरफ्तार किया गया.
