Ranchi: यूपी के सोनभद्र से रांची जा रही कफ सिरप की खेप को संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया है. ट्रक में चावल के बोरे के आड़ में लाखो के कफ सिरप को सोनभद्र एसओजी और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है. हाल ही में सोनभद्र में कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ तीन आरोपी को पकड़ा गया था. आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. वही चालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी वसीम निजाम शेख मुंबई के जागेश्वरी ईस्ट स्थित आई-ब्लॉक जनता कोलॉनी प्रेम नगर का रहने वाला है. पुलिस ट्रक (NL01AH-5510) और 13400 बोतल कफ सिरप को जप्त कर लिया है.
नेवरी में करना था किसी के हवाले
मामले की जानकारी देते हुए रविवार को रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया कि बीते रात एसएसपी राकेश रंजन को यूपी क्राईम ब्रांच से सूचना मिली कि ट्रक (NL01AH-5510) में अवैध रूप से कफ सिरफ को लोड कर रांची जिला के चान्हों थाना की ओर से कहीं अन्यत्र जगह बेचने के लिये ले जाया जा रहा है. सूचना पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम एनएच-39 पर टांगरबसली मोड़ के पास चेकिंग लगाया. चेकिंग के दौरान ट्रक (NL01AH-5510) को चान्हो की ओर से आते देख कर रोका गया. ट्रक में लोड सामान के संबंध में चालक से पुछताछ करने पर बताया कि सड़ा हुआ चावल लदा हैं. जांच के क्रम में ट्रक में सड़ा हुआ चावल का बोरी को हटाकर देखने पर 134 बोरी में कफ सिरप मिला. बरामद कफ सिरप नेवरी में किसी को देना था जो कही और ले जाता.
