Ranchi: रंगदारी नही देने पर निर्माण कार्य बंद कराने व बिना मैनेज के काम करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने में शामिल टीपीसी के पांच उग्रवादी को लातेहार के बालूमाथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमे बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओल्हेपाट के रहने वाले उपेन्द्र उरांव, बघौता के रहने वाले निरंजन उरांव, पुंडुरलाया के रहने वाले बब्लू यादव उर्फ प्रभात जी, आरा के रहने वाले अशोक साव और चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के सुईयाटांड़ निवासी बालेश्वर उरांव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 1 पिस्तौल, 7 गोली, 3 चितकबरा टी-सर्ट, पायजामा, टीपीसी का 8 पर्चा, 2 लेटरपैड, 7 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा टंडवा से आरा तक कनवेयर बेल्ट निर्माण करा रहे ठेकेदारो व अधिकारियो को फोन कर टीपीसी के भास्कर उर्फ पर्वत जी नाम से लेवी की मांग की गई थी. साथ ही आरा में चल रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया था.
तकनीकी मदद से अनुसंधान के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर छापामारी दल बीते रात के आरा गांव में जंगल से सटे कुछ संदिग्ध के एकत्रित होने की सूचना पर पांचों उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया. जकड़े गए उग्रवादी के पास से हथियार, गोली समेत अन्य समान बरामद किया गया. हालांकि दो उग्रवादी अंधेरा में फरार हिने में कामयाब रहा. पकड़े गए उग्रवादी ने पूछताछ करने पर बताया गया कि टीपीसी संगठन के भास्कर उर्फ पर्वत जी नाम से फोन कर एनटीपीसी के ठेकेदारों से लेवी की मांग की गई थी. साथ ही काम बंद करा दिया गया था. तथा बिना मैनेज किये हुए काम करने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के बात बोलकर चला गया. जाते समय संगठन का पर्चा भी फेंका गया था.
बबलू यादव उर्फ प्रभात जी के विरुद्ध बालूमाथ थाना में पूर्व से चार मामले दर्ज है. बालेश्वर उरांव के विरुद्ध लातेहार के चंदवा व चतरा के टंडवा थाना में एक-एक मामला दर्ज है. अशोक साव के विरूद्ध लातेहार के बालूमाथ, चतरा के टंडवा, गिद्धौर व हजारीबाग के बड़कागांव थाना में एक-एक मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed