Patna: सीएम नीतीश कुमार 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुँवर सिंह के विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुये. सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बने कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम द्वारा किये गये अलग-अलग प्रदर्शन और करतब को देखा.
विजय दिवस पर राज्यपाल व सीएम ने दी श्रद्धांजलि
1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुँवर सिंह के विजय दिवस पर वीर कुँवर सिंह आजादी पार्क में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं सीएम नीतीश कुमार ने बाबू वीर कुँवर सिंह की आदमकद अश्वारोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी.