Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) स्थित आपातकालीन इकाई भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई में उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सा संबंधी सुविधाओं एवं सेवाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई भवन के तीसरे तल का निरीक्षण किया. इस दौरान सामान्य औषधि वाह्य विभाग, दंत चिकित्सा वाह्य विभाग, स्त्री एवं प्रसूति वाह्य विभाग आदि का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने छठे तल पर पहुंचकर मॉडयूलर ओटी, गहन चिकित्सा इकाई, ऑक्सीजन पाइप लाइन सेवा, परामर्श कक्ष सहित अन्य उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं एवं सेवाओं की अधिकारियों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई भवन के सबसे ऊपरी तल पर जाकर एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया का निरीक्षण कर प्रगति कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करायें. निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया के चहारदीवारी की ऊँचाई पर्याप्त होनी चाहिये
पीएमसीएच का चल रहा है पुर्नविकास निर्माण कार्य
पीएमसीएच का पुर्नविकास निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 8 फरवरी 2021 को किया था. 27 परवरी 2024 को कम्बाइंड अल्ट्रासाउंड एंड बायोकेमिकल स्क्रीनिंग (सीयूबी०), Myosin Light Chain Phosphatase (एमएलसीपी), नर्सेज एवं गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया गया. साथ ही पावरग्रिड का शिलान्यास किया गया. उद्घाटन के पश्चात् सीयूबी में द्वितीय तल पर बिहार राज्य रक्त अधिकोष का संचालन शुरू किया गया. 3 मई 2024 को नवनिर्मित भवन टावर-01-02 का उद्घाटन किया गया. इस नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में बेसमेंट में 120 चार पहिया एवं दो पहिया वाहन का पार्किंग संचालित है. नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में प्रथम तल पर सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउन्ड एवं एक्स-रे जाँच की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा इस तल पर ईएनटी आईपीडी भी संचालित है. नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में द्वितीय एवं चतुर्थ तल पर औषधि आईपीडी, चर्म तथा रति रोग आईपीडी का संचालन किया जा रहा है. इस भवन के तृतीय तल पर पीएसएम, औषधि, जेराट्रिक्स, शिशु, दन्त, स्त्री एवं प्रसूति रोग, चर्म एवं रति रोग, कार्डियोलॉजी, पीएमआर, ईएनटी, नेत्र वाह्य विभाग का संचालन किया जा रहा है. शीघ्र ही नवनिर्मित भवन टावर-01-02 के पाँचवे तल पर स्त्री एवं प्रसूति रोग, आईपीडी, लेबर ओटी, लेबर रूम एवं अकास्मिकी विभाग तथा एनआईसीयू का संचालन किया जायेगा. इसके छठे तल पर आईसीयू एवं 22 मॉडुलर ओटी का संचालन किया जाना है. सातवें तल पर शिशु औषधि, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का फैक्लटी रूम संचालित है. आठवें तल पर अधीक्षक कार्यालय संचालित है. नौवें तल पर डिलक्स रूम, एवं सूइट रूम की व्यवस्था है तथा नवनिर्मित भवन टावर-01-02 के दसवे तल पर हेलीपेड की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव हिमांशु शर्मा, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ० नीलेश रामचन्द्र देवड़े, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ० आईएस ठाकुर सहित पीएमसीएच के चिकित्सकगण एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
