Patna: भागलपुर के हवाई अड्‌डा मैदान में सोमवार को आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुये. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की, इसके तहत 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गयी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया (36.45 किमी) रेल खंड के दोहरीकरण कार्य, इसमाइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज, मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र तथा बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने 10,000 किसान उत्पादक संगठनों को राष्ट्र को समर्पित किया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की चर्चा की. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमालोगों के बीच आज भागलपुर आये हैं. मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूं. ये हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री बिहार से देशभर के किसानों के लिये किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है, इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान भी शामिल हैं. यह केंद्र सरकार की बहुत महत्वपूर्ण योजना है जिसमें सीधा किसानों को फायदा मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शुरू से ही कृषि पर जोर दिया है. इसके लिये कृषि रोड मैप बनाकर कृषि विकास कार्यक्रम चलाये गये. वर्तमान में चौथा कृषि रोड मैप क्रियान्वित है. कृषि रोड मैप लागू करने से कृषि का उत्पादन काफी बढ़ा है. साथ ही दूध, अंडा, मांस एवं मछली का उत्पादन भी बहुत बढ़ गया है. पहले हम यहां मछली दूसरे राज्यों से मंगाते थे. अब मछली के उत्पादन में हम आत्मनिर्भर हो गये हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है और बिहार के विकास में भी इनका सहयोग मिल रहा है. पिछले बजट में बिहार के लिये आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन एवं बाढ़ नियंत्रण के लिये बड़ी राशि देने की घोषणा की गई. इस वर्ष के बजट में भी बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिये वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय स्तर के प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना एवं पटना आईआईटी के विस्तार की घोषणा की गई. पिछले बजट में भी सरकार बनने के बाद भी बिहार को सहायता दी गयी थी.मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में हम प्रगति यात्रा में सभी जिलों में गये. सभी जिलों में विकास के कामों को देखा, जहां पर जो काम बचे या कमी रह गई उसका आंकलन किया गया. आप जानते हैं कि 400 से अधिक नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई है, जिन पर लगभग 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. हमलोगों ने देख लिया है, जहां-जहां जो कमी रह गई है उसको पूरा किया जायेगा.  हमलोग मिलकर काम करेंगे और बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना पूरा करेंगे.

कार्यक्रम से पूर्व आयोजित रोड शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुये. कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय पंचायती राज सह मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, उप मुख्यमंत्री स्रमाट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed