Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन का दिल्ली में निधन हो गया. किडनी की समस्या से झारखंड आंदोलन के अगुआ 81 वर्षीय शिबू सोरेन का दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. किडनी से जुड़ी बीमारी के चलते पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. कई वर्षों से बीमार चल रहे शिबू सोरेन को जून के आखिरी सप्ताह में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते कुछ दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.
शिबू सोरेन के पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद अस्पताल में ही थे. जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया. शिबू सोरेन को झारखंड में ‘गुरुजी’ के नाम से जाना जाता था. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक नेताओं में से एक थे और आदिवासी अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई थी. उन्होंने अलग झारखंड राज्य की मुहिम को नेतृत्व दिया और तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री भी बने. शिबू सोरेन के निधन की खबर फैलते ही पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है. राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. गुरुजी का जाना झारखंड की राजनीति के एक युग का अंत है. उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी
