Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में शनिवार को 59 हजार 28 विशिष्ट शिक्षिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इसके अंतर्गत 55 हजार 845 प्रारंभिक शिक्षक, 2532 माध्यमिक शिक्षक तथा 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है उन्हें उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं. बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते रहें. दो सक्षमता परीक्षा में कुल 2 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए जिनकी सरकारी शिक्षक के रूप में बहाली हो गई है. अब मात्र 86 हजार नियोजित शिक्षक बचे हुए हैं जो परीक्षा उत्तीर्ण कर जल्द ही सरकारी शिक्षक के रूप में बहाल हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग से 2 लाख 17 हजार 272 सरकारी शिक्षक के रूप में परीक्षा पास कर बहाल हुए है तथा 02 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक बने है. यानि कुल 4 लाख 71 हजार 233 सरकारी शिक्षक बने. हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हुई परीक्षा में 66 हजार 800 शिक्षक तथा 42 हजार 918 हेडमास्टर परीक्षा उत्तीर्ण हुये है जिन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 5 लाख 80 हजार 951 हो गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सक्षमता परीक्षा 2 उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है. मैं शिक्षा मंत्री से भी कहना चाहता हूं कि वे शिक्षण कार्य पर निरंतर निगरानी रखें. सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ें. बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसपर सबलोग विशेष ध्यान रखें. आज के इस अवसर पर आप सभी लोगों को फिर से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed