Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 1 अणे मार्ग से साक्ष्य संग्रहण एवं अपराध के अनुसंधान में सहायता के लिए 34 चलंत फॉरेंसिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने फॉरेंसिक वाहनों को रवाना करने के पूर्व वाहनों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से ही विधि व्यवस्था के संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कानून का राज स्थापित किया गया, इसके लिए कई काम किये गये. अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी गयी. आपराधिक मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए 34 नये मोबाईल फोरेंसिक वाहनों का लोकार्पण किया गया है. ये सभी वाहन आधुनिक जांच उपकरणों से युक्त हैं. इन वाहनों की मदद से अपराध के घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल जांच शुरू की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि इसके पहले कोई अपराध होने पर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजना पड़ता था. इसमें काफी समय लगता था और विलम्ब होने के कारण पीड़ित परिवारों में असंतोष रहता था. अब मोबाईल टीम घटना स्थल पर ही जांच शुरू कर देगी जिससे काफी सुविधा होगी.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी (गृह विभाग) संजय कुमार सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, सी०आई०डी० के अपर पुलिस महानिदेशक पारसनाथ, अपर पुलिस महानिदेशक, आधुनिकीकरण सुधांशु कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रोविजिनिंग अजिताभ कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी कार्यक्रम में रहे मौजूद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed