Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को तेघड़ा प्रखंड के ग्राम पंचायत पिढ़ौली में डॉ० अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में आयोजित विशेष विकास शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान 22 योजनाओं से जुड़े लाभुकों को प्रमाण पत्र व स्वीकृति पत्र प्रदान किया. विभिन्न विभागों एवं जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. 1946 जीविका स्वयं सहायता समूहों के 23352 दीदियों के लिए बैंकों से ऋण संबंधी 58 करोड़ 32 लाख रुपये का सांकेतिक चेक आदि लाभुकों को प्रदान किया.
मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 64 करोड़ 19 लाख रुपये के लागत से 107 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें 12 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से 102 योजनाओं का उ‌द्घाटन तथा 51 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से 5 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
मुख्यमंत्री ने तेघड़ा प्रखंड के पिढ़ौली ग्राम पंचायत में आयोजित ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदीयों से बातचीत करते हुए कहा कि पहले बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या काफी कम थी. हमलोगों ने ही स्वयं सहायता समूहों का नाम ‘जीविका’ दिया. इनसे जुड़ी महिलाएं बिहार में जीविका दीदी कहलाती हैं. हमलोगों के इस

काम से प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने इसे अपनाते हुये पूरे देश में लागू किया और इसका नाम ‘आजीविका’ रखा.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड स्थित यमुना भगत स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के खेल परिसर का मुआयना कर खिलाड़ियों से मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली, चंडीगढ़, मिजोरम, मेघालय, उड़ीसा, झारखंड एवं बिहार के ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्द्धन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यमुना भगत स्टेडियम में आंध्र प्रदेश और हरियाणा की महिला खिलाड़ियों के बीच हुए फुटबॉल मैच का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने स्टेडियम परिसर का भ्रमण कर विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों एवं दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया. खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed