Ranchi: लोक आस्था का महापर्व छठ आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ श्रद्धा और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ इस अवसर पर रांची जिले के सभी छठ घाटों पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।.जिला प्रशासन, रांची द्वारा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई थीं. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा महापर्व में धर्मपत्नी संग हटनिया तालाब छठ घाट पर संध्याकालीन एवं प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित किया गया, उन्होंने समस्त जिलेवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व हमारी संस्कृति, अनुशासन और सामूहिक एकजुटता का प्रतीक है.

जिला प्रशासन द्वारा छठ घाटों पर की गई व्यापक व्यवस्था

छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई स्तरों पर व्यवस्थाएँ की गईं थी. जिले के सभी छठ घाटों पर पर्याप्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई. NDRF एवं SDRF की टीम के साथ महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती व्रती महिलाओं की सुरक्षा के लिये की गई. संवेदनशील घाटों पर ड्रोन कैमरा एवं CCTV निगरानी की व्यवस्था की गई. आपात स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम और रेस्क्यू टीम की तैनाती की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक प्रमुख घाट पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की गई. विशेष रूप से महिला और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा सहायता केंद्र स्थापित किए गए. घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई ताकि शाम और प्रातः कालीन अर्घ्य के समय श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. पेयजल की उपलब्धता के लिए अस्थायी टैंकर एवं पाइप लाइन कनेक्शन लगाए गए. बिजली विभाग और नगर निगम की टीमों ने लगातार निगरानी रखी ताकि कोई तकनीकी बाधा न आए. पर्व के दौरान सड़कों पर प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन योजना लागू की गई. प्रमुख मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम और नो-पार्किंग जोन बनाए गए. श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए. ट्रैफिक पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की गई. जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर सभी घाटों से निरंतर संपर्क बनाए रखा गया. डीसी एवं एसएसपी स्वयं विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते रहे. प्रखंड एवं नगर स्तर पर मॉनिटरिंग टीम गठित की गई जिसने सभी व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी. नगर निगम, रांची द्वारा सभी प्रमुख घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया. घाटों की सीढ़ियों और आसपास के क्षेत्र में मलबा व कचरा हटाया गया. डस्टबिन और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की गई. घाटों पर चूना, ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक का छिड़काव किया गया. छठ पर्व के दौरान पूरे जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा. श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. जिला प्रशासन द्वारा महापर्व के सफल आयोजन के लिए सभी छठ पूजा समितियों, सर्वधर्म केंद्रीय शांति समिति, मीडिया बंधुओं, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि छठ पर्व हमारी आस्था और एकता का प्रतीक है. सभी के सहयोग से यह आयोजन न केवल भव्य और भक्तिमय रहा, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित और सुव्यवस्थित भी रहा.

छठ पूजा में केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के सहयोग की जिला प्रशासन ने की सराहना

जिला प्रशासन ने छठ पूजा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन में केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की है. डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि समिति के सदस्यों ने प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूजा के दौरान शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे का वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर समिति के सक्रिय सहयोग से प्रशासन को सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई एवं जनसुविधाओं के सुचारू संचालन में विशेष मदद मिली। केंद्रीय शांति समिति के सदस्य लगातार घाटों का निरीक्षण करते रहे और किसी भी प्रकार की अफवाह या अव्यवस्था फैलने से रोकने में अहम योगदान दिया. जिला प्रशासन ने समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक एकता और सामुदायिक सौहार्द के लिए सहयोग मिलता रहेगा तो जिले में सभी त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ संपन्न होंगे.

विधि व्यवस्था एवं सेवा में लगे कर्मियों की सराहना

जिला प्रशासन ने छठ पर्व के दौरान तैनात सभी पदाधिकारियों, पुलिस बल, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मियों और स्वयंसेवकों के योगदान की प्रशंसा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed