Patna: लोक आस्था का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार तक चलने वाले इस पर्व में तीसरे दिन सोमवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान सूर्य उपासना के साथ छठी मईया की पूजा होती है. घाटो पर भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी. घाटो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. प्रशासन के तरफ से घाटो पर विशेष टीम तैनात की गई थी. बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार 1 अणे मार्ग में परिवार के सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. पटना के 35 प्रमुख घाटो पर कंट्रोल रुम से नजर रखी जा रही है.
