Ranchi: नक्सल उन्मूलन के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस की बड़ी सफलता मिली है. चाइबासा के टोन्टो थाना क्षेत्र स्थित जीम्कीइकीर के जंगल मे सुरक्षाबलों को सर्चिंग में नक्सलियों द्वारा छिपाया गया विस्फोटक डंप बरामद किया है. पुलिस के अनुसार नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में टोन्टो थाना क्षेत्र स्थित जंगल में हथियार, गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना मिली. सूचना पर टोन्टो थाना क्षेत्र के सरजामबुरू, जीम्कीइकीर के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान जीम्कीइकीर के जंगल में नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किंग गया. और फिर डंप से मैगजीन लगा एक पिस्तौल, 7 बॉक्स पैक्ड विस्फोटक, 5 डेटोनेटर इलेक्ट्रिक, 250 डेटोनेटर नॉन इलेक्ट्रिक, 10 कार रिमोट, 20 रिमोट बैटरी ट्राई, 7 प्लास्टिक कटेनर-विस्फोटक के साथ, 1 कटर मशीन, 1 बंडल इलेक्ट्रिक वायर, 35 स्टील टिफिन, 1 बंडल कॉर्डेक्स, 30 स्विच मैकेनिज्म, नक्सली दस्तावेज और कागजात के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया. बरामद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट किया गया.
डिकू पोंगा में नक्सलियों ने किया विस्फोट, आईईडी बरामद
छोटानागरा थाना क्षेत्र में अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया है. छोटानागरा थाना क्षेत्र स्थित डिकू पोंगा के जंगल में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा आईईडी को विस्फोट किया गया. सभी सुरक्षा बल सुरक्षित है. वही 15 किग्रा का एक व 3 किग्रा का एक आईईडी बरामद किया गया.

