Ranchi: केन्द्रीय कमेटी सदस्य अनल महिला दस्ता सदस्यों का शारीरिक शोषण करता है. कई महिला का गर्भपात करा चुका है. चाईबासा हत्थे चढ़े दो नक्सली ने इसका खुलासा किया है. गिरफ्तार नक्सली में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गोरनाम निवासी सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम और सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के जोमरो टोला जोजोडीह निवासी एरिया कमेटी सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबु का नाम शामिल है. पकड़े गये नक्सली के निशानदेही पर 1 पिस्टल, 11 गोली, 2 मैगजीन, 2 वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर और आईईडी बनाने से संबंधित सामान पुलिस ने बरामद किया है. जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम 10 वर्षो से झारखण्ड में रहकर आईईडी लगाकर घटना को अंजाम दे रहा था. पकड़े गये नक्सली उड़ीसा के के. बोलांग थाना स्थिच बांको में विस्फोटक लूट में भी शामिल रहा है.

दोनो के विरुद्ध दर्ज है 40 से अधिक मामले

रविवार को घटना की जानकारी देते हुए चाईबासा एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त आसूचना प्राप्त हुई कि माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नक्सली अपने दस्ता के विभिन्न कमांडरों रवि सरदार, जयकांत, अरूण, संदीप, शिवा, रिसीभ, अपटन, सनत, अमित मुण्डा, भुनेश्वर उर्फ सालुका कायम एवं अन्य सदस्यों के साथ जरराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा क्षेत्र में कुछ बड़ी घटना कारित करने के लिए आईईडी लगाने तथा नये लोगों को संगठन में भर्ती करने के लिये भ्रमणशील है. आसूचना पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के क्रम में जराईकेला थाना क्षेत्र के सांरडा के जंगली क्षेत्र से दोनो नक्सली को गिरफ्तार किया गया. वही हथियार, गोली, मैगजीन, वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर एवं आईईडी बनाने से संबंधित सामान बरामद किया. नक्सलियों ने खुलासा किया गया कि केन्द्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश के द्वारा महिला दस्ता सदस्यों के साथ शारीरिक शोषण किया जाता है तथा कई महिला सदस्यों का अवैध रूप से गर्भपात करवाया गया है. दोनो के विरुद्ध चाईबासा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 44 मामले दर्ज है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed