Patna: बिना अनुमति के सभा में डांसर को नचवाना महंगा साबित हुआ. उम्मीदवार के विरुद्ध पुलिस आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया है. फारबिसगंज विधान सभा-48 के निर्दलीय प्रत्याशी राजा रमन भास्कर पर के विरुद्ध सिमराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमे बताया गया की सहायक व्यय प्रेक्षक से सूचना मिली औराही पूरब पंचायत के सिमराहा बाजार मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी राजा रमन भास्कर द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है. सभा स्थल पर पुलिस टीम के साथ वीडियोग्राफी टीम के लेकर जब सिमराहा बाजार पहुंचे तो देखा की विधान सभा 48 के निर्दलीय प्रतियाशी राजा रमन भास्कर के द्वारा सभा के आर में रैंप का निर्माण कर नृत्य एवं गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा हैं. सभा की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की गयी. सभा स्थल पर नृत्य एवं गीत संगीत कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी. निर्दलीय प्रत्याशी राजा रमन भास्कर के विरुद्ध आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में सिमराहा थाना (कांड सं०-274/25) में मामला दर्ज किया गया है.
