Ranchi: पाकुड़ के चार थाना क्षेत्र में अवैध कोयला के विरुद्ध अभियान में कोयला ले जा रहे 77 साईकिल और 3 बाइक पुलिस ने जप्त किया है. पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में हिरणपुर, मुफ्फसिल, नगर व मालपहारी थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया. अलग अलग टीम गठित कर अवैध कोयला के विरुद्ध बीती रात चलाये गये इस अभियान में 77 साईकिल एवं 3 बाइक को अवैध रूप से कोयला परिवहन करते जप्त किया गया. उक्त अभियान में थाना प्रभारी नगर, मुफ्फसिल, हिरणपुर, मालपहारी, परिवहन परिचारी, उपस्कर परिचारी के अतिरिक्त टाईगर मोबाईल के जवान भी शामिल थे.
