Patna: औरंगाबाद जिले के खुदवा थाना क्षेत्र स्थित पथरा गांव में लड्डू खाने से दो बच्चों के मौत के बाद हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान 6 साल के दिव्यांशु कुमार और 8 साल की बहन अंशिका कुमारी के रुप में की गई है. घटना रविवार देर रात की है. बच्चों के पिता रवि भारती समेत अन्य लोग आनन-फानन में हॉस्पीटल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गया. बताया जा रहा है कि देर शाम किसी व्यक्ति ने दिव्यांशु को एक लड्डू दिया था. दिव्याशु ने लड्डूय खाने के बाद उसने अपनी बहन अंशिका को भी खिलाया. कुछ समय बाद तबीयत बिगड़ने लगा. और मौत हो गई.

वही पुलिस के अनुसार खुदवां थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-पथड़ा में दो बच्चों की मृत्यु जहरीला पदार्थ खाने से हो गई है. सूचना पर पुलिस कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर आस-पास के लोगों से पूछताछ किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चों के द्वारा रविवार को जहरीला लड्डू खाने से तबीयत खराब हो गई थी. जिनका ईलाज के लिए दाउदनगर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बेहतर ईलाज के लिए गयाजी रेफर किया गया. गयाजी ले जाने के क्रम में दोनों बच्चों की मौत हो गई. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. वही दोनो शवों का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस संदर्भ में खुदवां थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed