Patna: ईंट भट्ठा संचालक संजीत कुमार उर्फ गुड्डू सिंह हत्या का उद्भेदन करते हुए वैशाली के बिदुपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ईट भट्ठा संचालक का चालक ने ही बकाया पैसा व घर नही जाने देने के कारण रांची से दोस्त को बुलाकर घटना को अंजाम दिया था. आरोपी अमित उरांव रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के तुक्को अमरटोलो का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर मृतक का वाहन, मृतक तथा आरोपी का मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. चालक अमित उरांव पूर्व में भी हत्या के अरोप में रांची जेल गया था. तथा इसका भाई भी जेल में ही है. ये परिवार मृतक संजीत कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के ईंट भट्ठा पे कार्य करता था.

मुजफ्फरपुर जिले के सिंघौला पुल के पास से बरामद हुआ था शव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को वैशाली के बिदुपुर थाना को सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सरैया निवासी मधु देवी के द्वारा आवेदन दिया गया कि उनके पति संजीत कुमार उर्फ गुड्डू सिंह चालक अमित उरांव के साथ 28 जुलाई को बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने ईंट के लिए निकले थे. जिसका अपहरण अज्ञात अपराधियों ने कर लिया है. आवेदन प्राप्त होते ही बिदुपुर थाना (कांड सं0-516/25) में मामला दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए हाजीपुर सदर-। एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में 31 जुलाई को ईंट चिमनी भट्टा संचालक संजीत कुमार उर्फ गुड्डू सिंह का शव मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंघौला पुल के पास से बरामद हुआ एवं मृतक के वाहन को पानापुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. गठित टीम मानवीय, तकनिकी आसूचना व सीसीटीवी के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी संजीत कुमार के चालक अमित उरांव को गिरफ्तार किया गया. अमित उरांव ने यह स्वीकार किया गया की ईंट भट्ठा संचालक संजीत कुमार के द्वारा कई महीनों से बकाया मजदुरी का पैसा नही देने एवं घर नही जाने देने के कारण हत्या की गई. इसके लिए दो दोस्तों को राँची से बुलाकर एक सुनियोजित तरीका से गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. मुख्य आरोपी चालक अमित उरांव की गिरफ्तारी के बाद पहले आनाकानी की गयी परंतु सख्ती से पुछताछ करने पर अपनी संलिप्ता स्वीकार की गयी तथा मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंघौला पुल के पास स्वयं का एवं मृतक का मोबाइल फोन को तोड़कर फेंक दिया गया था. जिसे बरामद कर लिया गया है. पूछताछ एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल अन्य अपराधियों का खुलासा हुआ है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed