Ranchi: कुख्यात अपराधी सूर्या हांसदा को गोड्डा पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया है. गोड्डा के बोआरीजोर इलाके में सूर्या हांसदा को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. सूर्या हांसदा पर साहेबगंज जिले के बोहरयो, मंडरो, बरहेट और गोड्डा जिले के ललमटिया, बोआरीजोर और ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं. सूर्या हांसदा के खिलाफ अडानी पॉवर प्लांट में काम कर रहे कई वाहनों में आग लगाने के मामले भी दर्ज हैं. पुलिस को सूर्या हांसदा की तलाश थी. बताया जाता है कि सूर्या हांसदा कई पार्टियों के बैनर तले चुनाव भी लड़ चुके हैं. पिछला विधानसभा चुनाव बोरियो विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था.
