Ranchi: बोकारो जोन के आईजी सुनील भास्कर गुरुवार को अधिकारियों के साथ रामगढ़ में बैठक किया. आईजी के पहुंचने पर रामगढ़ एसपी  ने स्वागत किया. परिचारी “गार्ड ऑफ ऑनर दिया. साथ ही धनबाद एसएसपी, हजारीबाग, बोकारो, चतरा, गिरिडीह एवं कोडरमा एसपी ने भी रामगढ़ जिला आगमन पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. रामगढ़ एसपी कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में इंटरडिस्ट्रिक्ट स्तरीय बैठक किया गया. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न होने को लेकर सात जिलों के एसपी को आईजी ने बधाई दिया.

बैठक में आईजी भूमि संबंधी विवादों का निपटारा के लिये अपने-अपने अंचल अधिकारी के साथ थाना दिवस के रूप में बैठक कर उसका समाधान करने को कहा है. थाना में शिकायत लेकर गए आवेदको को इसकी रिसीविंग देना अनिवार्य है. आईजी ने सभी अधिकारियों को खास निर्देश दिया है कि आम जनों को थाना में दिए जाने वाले आवेदनों की रिसीविंग देना सुनिश्चित करें. साथ ही थाना में आने वाले आगुंतकों के लिए एवं आम जनों के लिए पीने का पानी, बैठने के लिये कुर्सी, शौचालय जैसे मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करें. पुलिस कर्मियों में अनुशासन बनाए रखने के लिये कार्यालय पब्लिक थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी पदाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह परेड करवाने का निर्देश दिया गया है.

आगजनी एवं फायरिंग से संबंधित मामले का अनुसंधान करेगे थाना प्रभारी

बैठक के दौरान आईजी सुनील भास्कर ने कहा आगजनी एवं फायरिंग से संबंधित मामले का अनुसंधान थाना प्रभारी करेगे. अवैध अफीम की खेती के रोकथाम के लिये आम जनों को जागरूक करने के साथ पंचायत सेवक,  मुखिया और चौकीदार को नोटिस देने को कहा गया है. अवैध अफीम की खेती को विनष्टीकरण करने वाले टीम में कृषि विभाग के साथ वन विभाग के टीम को भी शामिल करने को कहा है. अफीम की खेती रोकथाम के लिये ड्रोन कैमरा से निगरानी करने को कहा गया है. नियमित एंटी क्राईम, बीट पुलिसिंग को सुचारू रूप से संचालित करने व  अपने जिला के चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर चौक चौराहा एवं अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने को कहा गया है. जिला नियंत्रण कक्ष को एक्टिव करते हुए किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित करने को कहा गया है. अग्रिम निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार पोस्टों का निरीक्षण ससमय करवाना सुनिश्चित करने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed