Ranchi: जामताड़ा पुलिस केंद्र में शुक्रवार को रक्तदान शिविर कैम्प का आयोजन किया गया. एसपी समेत अन्य पुलिसकर्मी ने 44 यूनिट रक्तदान किया. एसपी के निर्देश पर पुलिस केन्द्र में रक्तदान शिविर कैम्प का आयोजन किया गया. उक्त रक्तदान शिविर कैम्प में एसपी डॉ० एहतेशाम वकारिब सहित परिक्ष्यमान एएसपी राघवेन्द्र शर्मा, परिचारी प्रवर, परिचारी एवं अन्य सभी थाना प्रभारी मौजुद थें. जामताड़ा एसपी ने सर्वप्रथम रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर रक्त देने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए एसपी ने रक्तदान का फायदा बताते हुए मौके पर जुस एवं फलों का वितरण कर उन्हें सम्मानित किया.