Ranchi: गढ़वा के रमना प्रखंड में तैनात प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को हस्ताक्षर के एवज में घुस लेते पलामू एसीबी के हत्थे चढ़ गया. प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी आरोपी प्रभु कुमार को 12,000 रूपया रिश्वत लेते पकड़ा गया है. पीड़ित शिव शंकर राम ने एसीबी से लिखित शिकायत किया था. जिसमे बताया गया था कि इनकी माँ जितनी देवी के नाम से डोभा का निर्माण कार्य मिला है. इस डोभा निर्माण योजना को चालू करने तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करने के लिए जब ये बीपीओ प्रभु कुमार से मिले तो इनसे प्रभु कुमार ने 12,000 रूपया रिश्वत की मांग की गई. आवेदन मिलने के बाद एसीबी जब मामले का सत्यापन किया तो आरोपी सही पाया गया. इसके बाद सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर पलामू एसीबी थाना (काण्ड सं0-02/2025) मामला दर्ज किया गया. इसके बाद मंगलवार को आरोपी बीपीओ प्रभु कुमार को पीड़ित शिव शंकर राम से 12,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
