Patna: बिहार लघु उद्यमी योजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आशा की किरण साबित हो रही है. इस योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना, स्व-रोजगार के अवसर को बढ़ाना तथा बेरोजगारी को कम करना है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने और सफल क्रियान्वयन के लिए एक विशेष पोर्टल की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से की गई है.
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंतिम रूप से चयनित 40 हजार 99 आवेदकों को पहली एवं दूसरी किस्त के रूप में 390 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसके तहत चयनित 56 हजार 248 आवेदकों को 3 दिवसीय प्रशिक्षण संबंधित जिला उद्योग केन्द्र में कराया गया है. प्रशिक्षण के बाद आवेदकों को पहली किस्त की राशि का भुगतान किया जायेगा. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 300 करोड़ रुपये से अधिक राशि का प्रावधान इसके लिए रखा गया है.
बेरोजगारी दर कम करने में सहायक
यह योजना बेरोजगारी दर को कम करते हुए राज्य के आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने में सहायक साबित होगी. इसमें चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें अपना उद्यम स्थापित करने में सक्षम बनाना उदेश्य है.
यह लाभ मिलता है योजना से
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को 2 लाख रुपये का अनुदान तीन किस्तों में दिया जाता है. पहली किस्त में उद्योग स्थापित करने के लिए 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस पहली किस्त का उपयोग करने के बाद दूसरी किस्त के तौर पर 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है. दूसरी किस्त के उपयोग के बाद तीसरी किस्त के तौर पर 50 हजार दिए जाते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदकों का चयन कंप्यूटर के जरिए रैंडम तरीके से पूरी पारदर्शी तरीके से किया जाता है.
आवेदन के लिए ये हैं जरूरी मानक
इसमें आवेदन करने के लिए आवेदकों को बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है. आवेदकों का उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा मासिक पारिवारिक आय 6 हजार रुपये से कम होनी चाहिए. परिवार का कोई अन्य सदस्य मुख्यमंत्री उद्यमी योजना या बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यमः मंत्री
इस मामले में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का कहना है कि बिहार लघु उद्यमी योजना राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है. हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त करे और आत्मनिर्भर बने.
