Patna: बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा के बाद बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों का अंतिम रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. अभ्यर्थी इसे पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.
छः चरणों में एवं शारीरिक दक्षता परीक्ष 9.12.2024 से 10.03. 2025 तक पटना में आयोजित की गयी थी. विज्ञापन के तहत 17,87,720 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया इनमें से 11,95,101 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया. पीटी परीक्षा के लिए 1,07,079 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शॉटलिस्ट किया गया था. इसमें से 86,539 अभ्यर्थी भौतिक रूप से सम्मिलित हुये. इनमें 53,960 पुरुष, 32,569 महिला एवं 10 ट्रांसजेण्डर अभ्यर्थी शामिल हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 21,391 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इनमें बिहार पुलिस के लिए 19,958 एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए 1433 अभ्यर्थियों का चयन किया गया .चयनित 21,391 अभ्यर्थियों में 10,205 पुरुष, 11,178 महिला एवं 8 ट्रांसजेण्डर अभ्यर्थी शामिल हैं
चयनित अभ्यर्थियों में 30 बिहार राज्य में नामांकित एवं प्रशिक्षित गृहरक्षक एवं 68 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित शामिल हैं.
आरक्षण कोटिवार गैर आरक्षित वर्ग के 8556, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 2140, पिछड़ा वर्ग के 2570, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3842, अनुसूचित जाति के 3400, अनुसूचित जनजाति के 228 एवं पिछड़े वर्गों की महिलाएँ कोटि के 655 अभ्यर्थी शामिल हैं. अभ्यर्थियों को उनके आवंटित इकाई में नियुक्त प्राधिकार के समक्ष दिनांक 01.06. 2025 से 30.06.2025 तक योगदान देना होगा। योगदान के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण प्रकाशित सूचना में अंकित है. अभ्यर्थियों का पूर्व चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सीय जाँच संबंधित नियुक्ति प्राधिकारों द्वारा किया जाएगा. इस सम्बन्ध में केंद्रीय चयन पार्षद के डीजी जितेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है.
