Patna: बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने नितिश कैबिनेट के मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. जारी आदेश के अनुसार यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. अब जेपी नड्डा के बाद पार्टी का कमान नितिन नवीन के जिम्मे होगा. नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी हैं. सीएम ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि बिहार के रहने वाले नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे 5वीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं और हमारे साथ मंत्रिमंडल में ऊर्जावान सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं. नितिन नवीन एक समर्पित और अनुशासित राजनीतिज्ञ हैं. मुझे उम्मीद है कि उनकी इस नई जिम्मेदारी से बीजेपी को और मजबूती मिलेगी.
