Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए वोट डाले जा रहे है. 20 जिलों की 122 सीट पर 136 महिला समेत 1302 प्रत्याशी मैदान में हैं. दूसरे चरण में बिजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, जयंत राज, नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’, रेणु देवी, लेशी सिंह, कृष्णनंदन पासवान, जमा खान, उदय नारायण चौधरी, राजेश राम, शकील अहमद खान और महबूब आलम जैसे दिग्गज का प्रतिष्ठा दांव पर है. 3.70 करोड़ से अधिक मतदाता 45,399 मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे. इस चरण में 5.28 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. पूर्णिया सदर विधानसभा के बूथ संख्या 89 पर ईवीएम मशीन में आई खराबी के वजह से मतदान देर से चालू हो सका. किशनगंज शहर के रूईधासा बूथ संख्या 329, सीतामढ़ी बूथ संख्या 293, अररिया जिला के जोगबनी मिडिल स्कूल बूथ संख्या 15, कोचगामा स्कूल बूथ संख्या 34, बगुआ बूथ संख्या 37, सुपौल शहर के वार्ड 19 बूथ संख्या 187 समेत कई अन्य केद्रो पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रकिया में देरी की सूचना है.

पीएम और सीएम ने किया ट्वीट

अंतिम चरण के मतदान पर पीएम नरेद्र मोदी और बिहार सीएम नीतिश कुमार ने ट्वीट किया है. पीएम ने ट्वीटर पर कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. वही सीएम नीतिश कुमार के कहा लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान.

अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश, निर्भिक होकर करे मतदानः डीजीपी

चुनाव को लेकर 1000 कंपनी पारा मैलेट्री तैनात किया गया है. इसके अलावा, 60,000 से अधिक बिहार पुलिस कर्मी और होमगार्ड सहित डेढ़ लाख अन्य कर्मी चुनावी ड्यूटी में लगे हैं. डीजीपी ने कहा बिहार विधान सभा चुनाव  को लेकर पहले से ही बिहार में हाई अलर्ट है. नई दिल्ली में हुए ब्लास्ट के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता का निर्देश दिया गया है. सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थानों, रेलवे, बस अड्डा एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता रखने का निर्देश है. मतदाताओं से अपील है कि मंगलवार को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान में निर्भीक होकर मतदान करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *