Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है. 101-101 सीटों पर बीजेपी-जदयू को मिला है. चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटे मिली है. वही जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों को 6-6 सीटें दी गई हैं. एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा होते ही नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
चिराग पासवान को मिली है ये 29 सीटें
बखरी, साहिबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज,हायघाट, गायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव,ओबरा, अरवल,गया,हिसुआ,फतुआ,
दानापुर, ब्रह्रपुर, राजगीर, कदवा,सोनबरसा,बलीरामपुर, हिसुआ, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूमपुर, कसबा, सुगौली,मोरवा विधानसभा
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को मिला ये ये 6 सीट
महुआ, बाजपट्टी, मधुबनी, सासाराम, उजियारपुर और दिनारा विधानसभा
