Gaya: पुलिस पर हमला कर बालू लदे ट्रैक्टर एवं चालक को छुड़ाकर ले जाने में शामिल फरार अपराधी भोला यादव गया केवजीरगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारा निवासी आरोपी भोला यादव उर्फ राकेश कुमार को पैमार पुल के नजदीक पकड़ा गया है.
पुलिस के अनुसार वजीरगंज थाना को सूचना मिली कि कई मामले मे फरार चल रहे भोला यादव उर्फ राकेश कुमार अभी पैमार पुल के पास आया हुआ है. सूचना पर वजीरगंज थाना पुलिस दलबल के साथ पैमार पुल के पास छापामारी कर आरोपी को पकड़ा गया.
बता दे कि 23 मई 2024 को वजीरगंज थाना को सूचना मिली कि ग्राम पैमार की तरफ से 2-3 ट्रैक्टर अवैध बालू लोड कर भिंडस की तरफ आ रही है. सूचना पर वजीरगंज थाना पुलिस दलबल के साथ ग्राम भिंडस के पास पहुँची तो, देखा कि 3 बालू लदा ट्रैक्टर आ रहा है. जिसे थाना ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में कुछ लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर बालू लदे ट्रैक्टर एवं चालक को छुड़ा लिया. इस संबंध में वजीरगंज थाना (कांड संख्या-315/24) मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान में भोला यादव की संलिप्तता का पता चला था. इस मामले में पूर्व में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
