Patna: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ संगीत महाविद्यालय का बक्सर में स्थापित होगा. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की इसके अलावे ज्योति चौक से बक्सर गोलम्बर पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा. बक्सर-कोइलवर तटबंध का कालीकरण एवं सड़क निर्माण किया जायेगा. कॉव नदी पर मलई बराज का कार्य पूर्ण किया जायेगा. आईटीआई मैदान में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा. राष्ट्रीय उच्च पथ- 922 से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर एवं बाजार तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. बक्सर शहर में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा. भोजपुर-सिमरी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा. बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा. धनसोई बाजार बाईपास पथ का निर्माण किया जायेगा. बक्सर सदर, सिमरी, चौसा, चौगाई एवं केसठ प्रखण्डों में नये प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण कराया जायेगा. एनएच- 922 से चक्की ग्राम होते हुये जनेश्वर मिश्रा गंगा सेतु तक सीधी सम्पर्कता प्रदान करने हके लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में शनिवार को बक्सर जिले को 476.02 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी. 73 विकासात्मक योजनओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके तहत 350.13 करोड़ रूपये की 41 योजनाओं का उद्घाटन तथा 125.89 करोड़ रूपये की 32 योजनाओं का शिलान्यास किया. सिमरी बहुग्रामी जलापूर्ति योजना केशवपुर का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. बक्सर जिलांतर्गत विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. विभिन्न विभागों एवं जीविका दीदियों ‘द्वारा लगाये गये स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने सिमरी प्रखंड के केशोपुर ग्राम में 51.72 किलोमीटर लंबाई की बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध का सुदृढ़ीकरण, कालीकरण तथा सुरक्षात्मक कार्य का स्थल निरीक्षण किया. सिमरी प्रखंड के राजपुरकलां पंचायत स्थित ग्राम परसन पाह में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. बक्सर गोलंबर पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित होटल विश्वामित्र विहार ‘बक्सर’ के परिसर में बजट होटल के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया. बक्सर गोलंबर से ज्योति प्रकाश चौक तक नव प्रस्तावित पथ की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण ‘फोरलेन’ कार्य का भी मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *