Ranchi: फ़ोटो फ्रेमिंग के आड़ में गांजा बेचने वाला भरनो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी रांची से गांजा खरीदकर भरनो थाना क्षेत्र के अलावे गुमला के अन्य इलाके में खपाता था. आरोपी कुसुम्बाहा खरवागढ़ा नहर के नजदीक सुनसान इलाके में एक कमरा लेकर रखा था. जहां गांजा बेचने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपी मो० सोनू अंसारी उर्फ़ गुरु भरनो थाना क्षेत्र के खरवागढ़ा स्थित बिन्दिया देवी के मकान में किरायेदार है. आरोपी के निशानदेही पर 450 ग्राम गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 20 पीस पैकेजिंग के लिये प्लास्टिक कि छोटी पन्नी और 1040 रुपया नकद पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से सुचना प्राप्त हो रही थी कि भरनो थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ कि बिक्री की जा रही है. एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. इसी क्रम में गुप्त सुचना मिली कि कुसुम्बाहा खरवागढ़ा नहर पुल के पास एक व्यक्ति गाँजा कि बिक्री कर रहा है. विशेष छापामारी दल त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के विरुद्धभरनो थाना (काण्ड संख्या-18/2022) में पूर्व से एनडीपीएस का मामला दर्ज है. जिसमे जेल जा चुका है.
