Saharsha: बंगाली बाजार रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. वही माँ उग्रतारा धाम क्षेत्र पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित होगा. प्रगति यात्रा के क्रम में सहरसा पहुंचेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है. इसके अलावे उन्होंने कहा तिलावे नदी का उड़ाही किया जायेगा. सहरसा में जल निकासी और बारिश के समय जमाव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में स्टार्मवाटर ड्रेनेज सिस्टम का विकास किया जायेगा. जिला मुख्यालय में प्रमंडल स्तरीय खेल परिसर का विकास किया जायेगा. सत्तर कटैया प्रखंड के औकाही गाँव से चैनपुर होते हुये कोपरिया तक वाटर चैनल की उड़ाही किया जायेगा. बनमा इटहरी तथा सत्तरकटैया प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. सहरसा शहर में वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन के लिए उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed