Ranchi: शहर में दहशत फैलाने के फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले रांची के तीन अपराधी गुमला थाना पुलिस ने पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर व्यवसाई से रंगदारी मांगता था. गिरफ्तार आरोपी में नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का नगड़ी देवड़ी के रहने वाले का तस्लीम अंसारी उर्फ भौरा, जावेद अंसारी और इटकी थाना क्षेत्र के रहने वाले मो जावेद का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी कट्टा, .315 का तीन गोली, 12 बोर का बंदुक का एक गोली और बाइक (JH01E-9094) पुलिस ने बरामद किया है. सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए गुमला एसपी ने बताया 18 अप्रैल को अपराधिक गिरोह के सदस्यों ने पीएलएफआई के नाम पर गुमला शहर के एक व्यवसायी से रंगदारी की माँगी की थी. इस संबंध में गुमला थाना (कांड सं0-124/25) मामला दर्ज किया गया था. मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक क्यूआरटी टीम का गठन किया गया. छापामारी दल कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधी को गुमला थाना क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से हथियार, बाइक बरामद किया गया. तीनों अपराधियों से पूछताछ करने पर बताया कि ये लोग पूर्व में लूट एवं अन्य कांडों में जेल जा चुके हैं. 27 अप्रैल को तीनों अपराधी गुमला शहर में दहशत फैलाने के उदेश्य से फायरिंग करने वाले थे. उसके बाद कुछ व्यवसायियों से रंगदारी के रूप में पैसा की मांग करते. पूर्व में भी फोन से कुछ लोगों को रंगदारी में पैसा देने के लिए फोन किये थे. इसमें से तस्लीम अंसारी उर्फ भौरा पूर्व में भी गुमला शहर में रंगदारी मांगने के आरोप में वर्ष-2012 में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
मो तसलीम अंसारी उर्फ भौरा के विरूद्ध गुमला थाना में एक, नगड़ी थाना में दो व धुर्वा थाना में एक मामला दर्ज है. जावेद अंसारी के विरुद्ध धुर्वा थाना में एक, मांडर थाना में दो मामला और मो जावेद के विरुद्ध अनगड़ा, बेड़ो, मुरहु, खूँटी, नगड़ी थाना में एक-एक जबकि इटकी थाना में दो मामले दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed