Patna: आशा कर्मी में चयन के लिये 40 हजार रिश्वत लेते बीसीएम को कार्यालय से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएस) आशुतोष कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबित रसीदा प्रवीण ने पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें बताया गया कि आरोपी बीसीएम आशा कर्मी में चयन करने के लिए रिश्वत मांग रहा है. ब्यूरो शिकायत का सत्यापन कराया तो रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया. मामले को लेकर निगरानी थाना (कांड सं0-64/25) बीते गुरुवार को आशुतोष कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनुसंधानकर्ता श्याम बाबू प्रसाद के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया. धावादल कार्रवाई करते हुए आशुतोष कुमार को 40,000 रूपये रिश्वत लेते इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित अपने कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
