Patna: जुआ खेलते पकड़े जाने पर बिना कार्रवाई के छोड़ देने के आरोप में बारसोई थानेदार को कटिहार एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. थानाध्यक्ष एसआई राज कुमार पर अश्लील डांस कार्यक्रम के विरुद्ध भई कार्रवाई नही करने का आरोप है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 नवम्बर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बारसोई थानाध्यक्ष द्वारा कुछ व्यक्तियों को अवैध जुआ खेलते पकड़े जाने के पश्चात उनसे राशि लेकर बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया. बारसोई एसडीपीओ से मामले का जाँच कराया गया. जाँच में पता चला कि 15-16 नवम्बर को बारसोई थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में आयोजित मेला से जहारूल नामक व्यक्ति सहित नौ लोगो को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया. आरोपी को थाना लाया गया, परंतु बिना किसी कानूनी कार्रवाई, वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए केवल पीआर बॉन्ड बनाकर छोड़ दिया गया. इसके अतिरिक्त मेले में संचालित अश्लील गाना, डांस तथा नृत्य कार्यक्रम के विरुद्ध भी थानाध्यक्ष ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. मेला का अश्लील डांस कार्यक्रम तथा जुआ खेलने का वीडियो वायरल होने से पुलिस की छवि समाज में धूमिल हुई. जाँच में थानाध्यक्ष राज कुमार का आचरण संदिग्ध पाया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए बारसोई थानाध्यक्ष राज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. राज कुमार के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एक माह के अंदर दूसरे थानाध्यक्ष पर कार्रवाई

बारसोई थानाध्यक्ष राज कुमार से पूर्व रंजन कुमार यादव को भी सस्पेंड किया गया था. एक माह के अंदर यह दूसरे थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गई है. 24 अक्टूबर को विधान सभा चुनाव के मद्देनजर होटल, लॉज की रूटीन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में करीब 20 बजे सूचना मिली कि बारसोई रास चौक स्थित BR-11 रेस्टोरेंट में कुछ असमाजिक तत्व बैठे हुए है. सूचना पर करीब 20:10 बजे बारसोई थानाध्यक्ष एसआई रंजन कुमार यादव और महिला सिपाही के साथ रेस्टोरेंट में पहुंच कर बैठे हुए लोगो से उनका नाम-पता पूछा गया. इसी पूछताछ के क्रम में वहाँ बैठे भाई-बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद इसका विडियो वायरल हो गया. वायरल विडियो पर एसपी संज्ञान लेते हुए बारसोई के थानेदार रहे रंजन कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed