Ayodhya: अयोध्या दीपोत्सव के एक साथ दो नये विश्व रिकार्ड बन गए. भगवान राम की नगरी अयोध्या में रविवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया. छोटी दिवाली के अवसर पर अयोध्या का सरयू तट 26 लाख से अधिक दीयों से रोशन हुआ और रामनगरी ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दोनों विश्व कीर्तिमान का प्रमाण पत्र सौंपा. पहला रिकॉर्ड यूपी सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दीपोत्सव में एकसाथ 26,17,215 मिट्टी के दीये प्रज्ज्वलित करने का बना. दूसरा रिकॉर्ड एकसाथ 2128 अर्चकों द्वारा मां सरयू की महाआरती करने का बना. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय निवासियों, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 32 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं और जिला प्रशासन ने मिलकर दिन-रात मेहनत की. दीयों की मनोरम रोशनी और रामायण थीम पर आधारित लेजर एंड लाइट शो के अलौकिक कर देने वाले दृश्य ने वहां उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया. सरयू तट पर जलते दीयों की लंबी श्रृंखला देखकर लगा मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो.
सीएम योगी ने की थी शुरुआत
मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में पहुंचे. उन्होंने कहा 2017 में जब हम लोगों ने पहला दीपोत्सव करने का निर्णय लिया तब इसके पीछे का भाव था दुनिया को दीप प्रज्ज्वल कैसे और किस उपलक्ष्य में होने चाहिए. दीपोत्सव न केवल अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व में प्रचारित करता है, बल्कि यह भारत की एकता और आध्यात्मिकता का भी प्रतीक है. उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.
