Ranchi: टोरी साईडिंग में गोलीबारी एवं बमबारी की घटना को अंजाम देने के लिए डगडगी पुल के पास इकट्ठा हुए राहुल दुबे का दो गुर्गा धराया है. पांच दिन पूर्व टोरी कोयला साईडिंग पर मजदूर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें पकड़े गये आरोपी भी शामिल था. गिरफ्तार अपराधी में मनिका थाना क्षेत्र के मनिका भदईबथान के रहने वाले उपेन्द्र यादव और पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा निवासी अवधेश यादव का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, 8 एमएम का 3 गोली, 2 सुतली बम और 3 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. अवधेश यादव एवं उपेन्द्र यादव का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरुद्ध लातेहार और पलामू के विभिन्न थाना में 15 मामले दर्ज है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लातेहार एसपी को सूचना मिली राहुल दुबे गैंग के संगठित अपराधी चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी साईडिंग में गोलीबारी एवं बमबारी की घटना को अंजाम देने के लिये ग्राम परसाही के डगडगी पुल के पास इकट्ठा होकर योजना बना रहे है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम परसाही के पास डगडगी पुल के पास छापामारी करने पर गैंगस्टर राहुल दुबे के गैंग के दोनों अपराधी अवधेश यादव एवं उपेन्द्र यादव को पिस्टल एवं बम के साथ गिरफ्तार किया गया.
एनटीपीसी के मजदूर को मारी थी गोली
5 अक्टूबर की रात चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी टोली कोयला साईडिंग में राहुल दुबे गैंग के संगठित अपराधी अवधेश यादव, उपेन्द्र यादव, अनिल यादव, साजन अंसारी उर्फ संजु ने मिलकर गोलीबारी एवं बमबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में एक साईडिंग पर कार्यरत एनटीपीसी के मजदूर गोपाल प्रसाद को कमर में गोली लगी थी. जिससे वे घायल हो गये थे. इस संदर्भ में चंदवा थाना (काण्ड सं0 217/25) में मामला दर्ज किया गया था.
