Ranchi: सरायकेला खरसावाँ के सालबागान स्थित गौसनगर में बाईक छोड़ कार चोरी के प्रयास में शामिल आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. बाईक के पास ही आरोपी अपना जैकेट भी छोड़ दिया. जिसके पॉकेट से पुलिस ने गोली बरामद किया. सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मो० सलामत कपाली ओपी क्षेत्र के गौसनगर फुटबॉल मैदान नियर बिसमिल्लाह हॉल कपाली का रहने वाला है. आरोपी के पास से तीन गोली, बाईक (JH09AU69751), जैकेट और शर्ट पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डायल- 112 के माध्यम से कपाली ओपी के सालबागान, गौसनगर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हुंडई कार को चोरी करने का प्रयास करने की सूचना मिली. सूचना पहुंची पुलिस मौके पर छोड़े गए चोरी का बाईक (JH09AU6975) एवं जैकेट से 3 गोली बरामद किया. आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. एवं सीसीटीवी फुटेज तथा गुप्त सूचना के आधार पर स्थित घर में छापेमारी कर आरोपी मो० सलामत को गिरफ्तार किया गया. मो० सलामत का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध दो मामला पूर्व से दर्ज है.
