Patna: एटीएम कार्ड धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दरभंगा पुलिस ने हाजीपुर स्थित किराये के मकान से गिरोह चार अपराधी को को गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर 186 एटीएम कार्ड, दो बाइक, मोटर, चार मोबाईल, 29.000 नगद, लहेरियासराय स्थित अंलकार ज्वेलर्स से खरीदी गई ज्वेलरी का डब्बा, बैग, हथुआ मार्केट स्थित अंलकार ज्वेलर्स से खरीदी गई ज्वेलरी का डब्बा और 16000 का एक घड़ी पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार हाल के महीने में लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर के विभिन्न एटीएम में कुछ अज्ञात अपराधी पैसा निकालने गये वृद्ध, महिलाओं एवं सीधे साधे लोगों के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम बदल कर दुसरा एटीएम कार्ड दे देते है. इसके बाद एटीएम में कार्ड से रुपया निकासी एवं कार्ड स्वाइप कर खरीदारी कर ले रहे है. सूचना पर दरभंगा एसएसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम तकनीकी एवं मानवीय सुत्र के आधार पर हाजीपुर के एपीएम थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में रह रहे चार इंटरडिस्ट्रिक्ट अपराधी को गिरफ्तार किया गया. मौके पर से एटीएम कार्ड, रुपया निकासी कर खरीदारी करने का साक्ष्य सहित कई आपतिनजनक सामान बरामद किया गया.
इस गिरोह में लगभग 20 सदस्य अभी चिन्हित हुए है. अन्य अपराधियों के बारे में पुलिस पता लगा रही है. पूर्व में लहेरियासराय थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड से संबंधित इस वर्ष तीन मामले दर्ज है. गिरोह के अन्य अपराधियों के बिंदु पर सत्यापन एवं अनुसंधान किया जा रहा है.
इस सक्रिय गिरोह का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है. अररिया के नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, पूर्णिया के हाट, सुपौल के त्रिवेणीगंज और पिपरा थाना में मामला दर्ज है.
