Ranchi: दिल्ली में बैठे सरगना के इशारे पर झारखंड-बिहार के धनबाद, बोकारो, गया समेत अन्य जिलों में गुर्गा नकली नोट खपाया जाता है. बिहार के रास्ते रांची पहुंचे नकली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी ने खुलासा किया है. गिरोह के सरगना दिल्ली से बिहार के रास्ते बस से भेजता था. रांची में नकली नोट लेकर बिहार, झारखंड के विभिन्न जिलों में खपाया जाता था. तीन कार्टून में रखे करीब 2 करोड़ नकली नोट पुलिस जप्त किया है. गिरफ्तार आऱोपी में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के नूर नगर के रहने वाले मो0 साबीर उर्फ राजा और हरमु हाउसिंग कॉलोनी एलएफ क्वार्टर के रहने वाले साहिल कुमार उर्फ करण का नाम शामिल है. इस संदर्भ में सुखदेवनगर थाना (कांड संख्या:- 455/25) में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. सुखदेवनगर थाना पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. पुलिस आरोपी से दुबारा पूछताछ करेगी.

चन्द्रलोक बस से जाली नोट आने की मिली थी सूचना

डीआईजी-सह-एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से आने वाली चन्द्रलोक बस से जाली नोटो की एक बड़ी खेप आ रही है. जिसे लेने कुछ आदमी आयेगे. सूचना पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम मौके पर पहुंची. रातु रोड स्थित न्यू मार्केट चौक के नजदीप शुलभ शौचालय के पास चन्द्र लोक बस आयी सारे पैसेंजर उतरने के कुछ देर बाद उसी जगह एक हुण्डई कार आयी. बस से उतार कर तीन पेटी कार में रखा. कार में रखते ही छापामारी दल रोक कर कार में रखे कार्टुन को चेक किया तो उसमें पाँच पाँच सौ रूपये का नकली नोट बंडल मिला. एक कार्टुन को खोल कर देखने में उसमें 42 बंडल उसमें 20 बंडल 300 पीस जाली नोट तथा 22 बंडल 350 पीस जाली नोट का मिला. पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि एक संगठित अपराधिक गिरोह के द्वारा इसका संचालन किया जाता है. जिसका मुखिया दिल्ली में रहने वाला नीरज कुमार चौधरी है. नीरज फोन तथा व्हाट्सअप के माध्यम से गिरफ्तार मो० साबीर उर्फ राजा, साहिल कुमार उर्फ करण के पास ग्राहकों को भेजते है. नकली नोटों के बंडल के उपर एवं नीचे में एक-एक असली नोट डालकर शेष नकली नोट रखते है. और इसके बदले ग्राहको से 40,000 रुपया से 50,000 रुपया लेते है. तथा इस जाली नोट के कारोबार में 20 से 30 प्रतिशत कमीशन के तौर पर इन्हे दिया जाता है.

सात माह पूर्व नकली नोट के साथ पकड़ा गया था मो0 साबीर और साहिल कुमार

रांची में सप्लाई करने पहुँचे तीन अपराधी को 4.99 लाख नकली नोट के साथ 18 जनवरी 2025 को अरगोड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी एक वर्ष से जालीनोट का कारोबार कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी में साहिल कुमार उर्फ करण, मो. साबिर उर्फ ​​राजा और अब्बु हुजैफा उर्फ अफरिदी उर्फ आर्यन का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 1000 असली नोट, 499800 नकली नोट, बाइक (JH01FU) और 6 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया गया. एसएसपी को मिले सूचना पर अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप स्कूल गली में तीनो को पकड़ा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed