Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (असैनिक, यांत्रिक और विद्युत) के कुल 1024 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे संबंधित विज्ञापन आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती बिहार में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर लेकर आयी है.
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 है. आवेदक को संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री (बीई/बीटेक) प्राप्त होना आवश्यक है.
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार और सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को 32 प्रतिशत न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

बीपीएससी ने जारी किया आधिकारिक विज्ञापन

गौरतलब है कि सहायक अभियंता (असैनिक) के कुल पद 984 है. वहीं, सहायक अभियंता (यांत्रिक) के कुल पद 36 और सहायक अभियंता (विद्युत) के 04 पदों पर भर्ती होगी.

विभागवार पदों का विवरण (सहायक अभियंता, असैनिक)

• पथ निर्माण विभाग : 117 पद
• भवन निर्माण विभाग : 55 पद
• ग्रामीण कार्य विभाग : 231 पद
• जल संसाधन विभाग : 351 पद
• लघु जल संसाधन विभाग : 58 पद
• नगर विकास एवं आवास विभाग : 85 पद
• योजना एवं विकास विभाग : 82 पद
• पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग : 5 पद

सहायक अभियंता (यांत्रिक), विभागवार पदों का विवरण

• पथ निर्माण विभाग : 12
• भवन निर्माण विभाग : 03 पद
• लघु जल संसाधन विभाग : 04 पद
• नगर विकास एवं आवास विभाग : 17

सहायक अभियंता (विद्युत), विभागवार पदों का विवरण

•नगर विकास एवं आवास विभाग : 04 पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed