Ranchi: रांची पुलिस ने अशरद अंसारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पिता-बहन के साथ आग तापने के दौरान गाली-गलौज और गोली मारने की धमकी देने के वजह आरोपी ने अशरद अँसारी की गोली मारकर हत्या किया था. धुर्वा थाना क्षेत्र के सिठियो निवासी गिरफ्तार आरोपी तौसिफ अंसारी के पास से घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल, घटनास्थल पर दो खोखा और 6 गोली पुलिस ने बरामद किया है.
मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि धुर्वा थाना क्षेत्र में बीती रात अरशद अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निशांत अंसारी के लिखित आवेदन के आधार पर भाई अरशद अंसारी को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधानोपरांत नामजद आऱोपी तौसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने बताया कि दोनो एक दुसरे का दोस्त थे. बीती संध्या 7:30 बजे करीब आरोपी अकेले घटनास्थल पर आग ताप रहे थे. इसी बीच नशे में मृतक आया. और आरोपी को उनके पिता एवं बहन को गाली गलौज करने लगा तथा गोली मारने की धमकी देने लगा. इस बात पर आरोपी अपने घर से हथियार लेकर आया और गोली मारकर हत्या कर दिया.
