Patna: अरवल पुलिस ने राजकुमार हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी में ससुर और हत्या का सुपारी लेने वाला शामिल है. आधा दर्जन अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी में अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी ससुर चन्द्रजीत सिंह और रामचन्द्र का नाम शामिल है. पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद के वजह से घटना को अंजाम दिया गया था.
पत्नी ने दर्ज कराई थी अपहरण का मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को रूबी देवी के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियो के विरूद्ध पति राजकुमार के अपरहरण कर लेने के आरोप में कुर्था थाना (कांड सं0-14/08/2025) में मामला दर्ज किया गया था. 16 अगस्त को प्रतापपुर गाँव से करीब 1.5 किमी उत्तर धान के खेत में एक कटा हुआ सिर फेंका हुआ पाये जाने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कटे सिर का पहचान कराया गया तो रूबी देवी ने अपने के रूप में की. पूछताछ के दौरान पता चला कि रूबी देवी के पिता चन्द्रजीत सिंह ही अपने दामाद राजकुमार का अपहरण कर रामचन्द्र को 5 लाख रूपया देकर हत्या करवाया है. रामचन्द्र को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो बताया कि उनके एवं उनके छः अन्य सहयोगी के द्वारा 12-13 अगस्त की रात चन्द्रजीत सिंह के निशानदेही पर राजकुमार को अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दिया गया और शव को गड़दन से अलग कर सिर को धान के खेत में फेंक दिया. धड़ को पाईन के किनारे मिट्टी में गाड़ दिया गया. चन्द्रजीत सिंह निशानदेही पर राजकुमार का धड़ बरामद किया गया. और शव को छिपाने में प्रयोग की गयी रस्सी को भी घटनास्थल पर से बरामद किया गया. रामचन्द्र यादव को घटना को अंजाम देने के लिए मिले 50 हजार रूपया में से 30,500 रूपया को भी बरामद किया गया. घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
